Tuesday, November 10, 2020

BETI KI SHADI KE LIYE SHART

 



बेटी की शादी के लिए शर्त

अबू हफ्स अल फलास बयान करते हैं के सूफियान बिन उयायना रहमतुल्लाह का भतीजा कुछ लोगों को लेकर उनकी बेटी के रिश्ते के लिए आया, आपने फरमाया:

" भतीजे ! कुरआन की दस आयत तिलावत करो,"

वह सही तरीके से नहीं सुना सका,

फरमाया:-" चलो ! तीन हदीस ए नबवी मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम सुना दो ?"

वह ये भी ना सुना सका

फरमाया:-" चलो तीन अरबी अशहार सुना दो ?"

वह भी ना सुना सका

तो फरमाया:-" भतीजे ! ना तो तुझसे दस आयत सही तरह से सुनाई जा सकी, ना तीन हदीस और ना ही तीन अशहार (लिहाज़ा मैं अपनी बेटी के निकाह तुमसे नहीं कर सकता ), जाओ फलां जरफरोश के पास और मेरी तरफ चार हजार दिरहम लेकर जहां दिल करता है शादी कर लो "

(अल जूद वल सखा लिल तिबरानी जुज़ सानी 14, सनद सही)

साभार: Umair Salafi Al Hindi
Blog :islamicleaks.com