Thursday, January 7, 2021

FIRAUN AUR USKI BIWI

 



" और अल्लाह ईमान वालों के लिए मिसाल बयान करता है फिरौन की बीवी की, जब उसने कहा : ए मेरे रब ! मेरे लिए अपने पास जन्नत में एक घर बना दे, और मुझको फिरौंन और उसके अमल से बचा ले " (क़ुरआन अल तहरीम आयत 11)


फिरौंन एक काफ़िर और ज़ालिम शख्स था,

मगर उसकी बीवी आसिया बिंत मजाहिम ईमानदार और बा अमल खातून थी,

बीवी ने जब अपने आपको सही रास्ते पर कायम रखा तो शौहर के गलत बर्ताव उसको कुछ नुकसान ना पहुंचा सके,

शौहर जहन्नम में दाखिल किया गया और बीवी को जन्नत के बागों में जगह मिली

(तज़कीर उल क़ुरआन मौलाना वाहिद्दुदीन )

साभार : Umair Salafi Al Hindi
Blog: Islamicleaks.com