Wednesday, January 13, 2021

बा हिम्मत तो वो होते हैं जिनके अंदर ना जाने कितने तूफ़ान होते हैं




 बा हिम्मत तो वो होते हैं जिनके अंदर ना जाने कितने तूफ़ान होते हैं, मगर ऊपर बला का सुकून हो, मुस्कुराती आंखें हों,


इसका मतलब ये नहीं के वह गमगीन नहीं होते , वह रोते नहीं.... वह रोते हैं! आखिर इंसान हैं !

लेकिन जो गमों का पहाड़ नहीं बनाते, जो जीना नहीं छोड़ते,जो जगह जगह गमों का इश्तहार नहीं लगाते, जिनको गमों से निकलना आता हो,

वह ही तो होते हैं जिन्हें इस ज़िन्दगी की कद्र होती है,

उदास मत हो, अल्लाह आपकी सारी मुश्किलात जानता है, वह आपके साथ है,
☆ان اللہ مع الصابرین☆

हाफ़िज़ इब्न रजब अल बग़दादी हंबली फरमाते हैं

❞ والصبر الجميل هو أن يكتم العبد المصيبة ولا يخبر بها.❝
" सब्र ए जमील ये है के इंसान अपनी मुसीबत छुपा ले और किसी को भी इसकी खबर ना दे "

(मजमुआ अल रसाईल इब्न रजब 3/153)

साभार: बहन सबा युसुफजई
ब्लॉग: islamicleaks.com