औरत के लिए शादी क्यूं ज़रूरी है ??
एक लड़की माहिर नफसियात के पास गई और कहा मैं शादी नहीं करना चाहती क्यूंकि मैं पढ़ी लिखी हूं, खुद कमाती हूं और खुदमुख्तार हूं इसलिए मुझे शौहर की जरूरत नहीं है मगर मैं बहुत परेशान हूं क्यूंकि मेरे मां बाप शादी के लिए दबाव डाल रहें हैं, मैं क्या करूं ??
माहिर नाफसियात ने कहा :- बेशक तुमने बहुत कामयाबियां हासिल कर ली है लेकिन बाज़ दफा तुम कोई काम करना चाहोगी मगर ना कर सकोगी , कभी तुमसे कुछ गलत होगा , कभी तुम नकाम हो जाओगी, कभी तुम्हारे प्लान अधूरे रह जाएंगे , कभी तुम्हारी ख्वाहिश पूरी नहीं होगी,
तब तुम किसको कसूरवार ठहराओगी ??
लड़की : - नहीं बिल्कुल नहीं, अपने आपको क्यूं दूंगी ??
माहिर नफसीयात :- बिल्कुल यही वजह है के तुम्हे एक शौहर की जरूरत होगी जिसे अपनी गलतियों का ज़िम्मेदार ठहरा सको,
औरत के लिए शादी क्यूं ज़रूरी है ??
एक लड़की माहिर नफसियात के पास गई और कहा मैं शादी नहीं करना चाहती क्यूंकि मैं पढ़ी लिखी हूं, खुद कमाती हूं और खुदमुख्तार हूं इसलिए मुझे शौहर की जरूरत नहीं है मगर मैं बहुत परेशान हूं क्यूंकि मेरे मां बाप शादी के लिए दबाव डाल रहें हैं, मैं क्या करूं ??
माहिर नाफसियात ने कहा :- बेशक तुमने बहुत कामयाबियां हासिल कर ली है लेकिन बाज़ दफा तुम कोई काम करना चाहोगी मगर ना कर सकोगी , कभी तुमसे कुछ गलत होगा , कभी तुम नकाम हो जाओगी, कभी तुम्हारे प्लान अधूरे रह जाएंगे , कभी तुम्हारी ख्वाहिश पूरी नहीं होगी,
तब तुम किसको कसूरवार ठहराओगी ??
लड़की : - नहीं बिल्कुल नहीं, अपने आपको क्यूं दूंगी ??
माहिर नफसीयात :- बिल्कुल यही वजह है के तुम्हे एक शौहर की जरूरत होगी जिसे अपनी गलतियों का ज़िम्मेदार ठहरा सको,