Saturday, January 2, 2021

WAQT BADAL JAATA HAI

 



" लोगों ने मुझे बताया वक़्त बदल जाता है और

वक़्त ने मुझे बताया लोग भी बदल जाते हैं। "

" ज़रूरी नहीं है के जो आज आपके साथ हो वह हमेशा आपके साथ रहे इसलिए अकेले चलना सीख लो, वक़्त अपना है तो सब अपना है वरना कोई अपना नहीं "

" उम्मीदें वाबस्ता करने से पहले ही संभल जाएं, वरना आसुओं में ढल जाएं, बदलने वाले बदल जाएंगे। मगर आपकी आंखों में नमी छोड़ जायेंगे !!"

ऐसे रवैयेे देखकर आप अपनी मासूमियत भी खो देंगे, इसलिए वक़्त पर संभल जाए ,

अपने लिए और अपने अल्लाह के लिए खुद को संभाल लें, दूसरों से वाबस्ता उम्मीदों को इन बहते आंसुओं के साथ ही बहा दें,

साभार: Umair Salafi Al Hindi