वह जिसका नाम "अल खबीर" है, यानी खबर रखने वाला , फिर वह कैसे तुम्हारी सिसकियों से बेखबर हो सकता है ??
वह जिसका नाम "अल वदूद" है, यानी मुहब्बत करने वाला, फिर वह कैसे उस मुहब्बत की जो तुम्हे उससे बेलाज नहीं रखेगा ??
वह जिसका नाम ही "अल वकील" है, यानी काम बनाने वाला , फिर वह कैसे तुम्हारी कहानी को अधूरा रहने दे सकता है ??
वह जिसका नाम "अल मतीन" है, यानी ताकत वाला, फिर वह तुम्हे कैसे कमज़ोर रहने दे सकता है ??
मनकूल
Umair Salafi Al Hindi