Thursday, July 15, 2021

रसूल अल्लाह मुहम्मद (sws) की जात मुबारक अहले ईमान के लिए उनकी जानो से भी ज़्यादा महबूब है,

 



रसूल अल्लाह मुहम्मद (sws) की जात मुबारक अहले ईमान के लिए उनकी जानो से भी ज़्यादा महबूब है,


" नबी की जात अहले ईमान के लिए उनकी अपनी जानो से भी पहले और नबी की बीविया अहले ईमान की माएं हैं "

(क़ुरआन अल अहज़ाब आयत 6)

रसूल अल्लाह मुहम्मद (sws) से मुहब्बत करने वाला सच्चा मोमिन है,

हजरत अब्बास बिन अब्दुल मुत्तलीब कहते हैं मैंने रसूल अल्लाह मुहम्मद (sws) को फरमाते सुना:-

" ईमान का मज़ा उस आदमी ने चखा जो अल्लाह के रहमान होने पर राज़ी हुआ, इस्लाम के दीन होने पर राज़ी हुआ, और रसूल अल्लाह मुहम्मद (sws) के रसूल होने पर राज़ी हुआ "

( सही मुस्लिम किताब उल ईमान )

अगर करोड़ों गुफापुत्र भी पैदा हो जाएं और हमारे नबी ए करीम मुहम्मद सल्लालाहू अलैहि वसल्लम की शान में बकवास करें तब भी हमारे नबी की शान में जर्रा बराबर की फ़र्क नहीं पड़ेगा,

पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

साभार: Umair Salafi Al Hindi