Saturday, December 26, 2020

MUNKAR E HADITH KE LIYE LAMHA E FIKRIYA

 



एक फ्लाइट में पास बैठी बा-हिजाब लड़की से एक शख्स बोला, "आइए क्यों न कुछ बातचीत कर लें , सुना है इस तरह सफर आसानी से कट जाता है ..!!"


लड़की ने किताब से नजर उठाकर उसकी तरफ देखा और कहा, "जरूर , मगर आप किस मौजू पर बात करना चाहेंगे ..!!"

उस शख्स ने कहा, "हम बात कर सकते हैं कि इस्लाम औरतों को पर्दे में क्यों कैद करता है ..?"
"या इस्लाम औरत को मर्द के बराबर विरासत का हकदार क्यों नहीं मानता ..?"

लड़की ने दिलचस्पी से कहा, "जरूर , लेकिन पहले आप मेरे एक सवाल का जवाब दीजिए ..!!"

उस शख्स ने पूछा, "क्या ..!!"

लड़की ने कहा, "गाय , घोड़ा और बकरी एक सा चारा यानी घांस खाते हैं , लेकिन गाय गोबर करती है , घोड़ा लीद करता है और बकरी मेंगनी करती है , इसकी वजह क्या है ..??"

वह शख्स इस सवाल से चकरा गया और चिढ़कर बोला, "मुझे इसका पता नहीं ..!!"

इस पर लड़की बोली, "क्या आप समझते हैं कि आप खुदा के बनाए कानून , पर्दा , विरासत और हलाल व हराम पर बात करने के काबिल हैं , जबकि खबर आपको जानवरों की गिलाज़त की भी नहीं है ..?"

यह कहकर लड़की अपनी किताब की तरफ मुतवज्जा हो गई ..!!

नोट : यह है हमारे मुआशरेे की मिसाल , इल्म होता नहीं लेकिन बहस करना अपना फ़र्ज़ समझते हैं ..!