Wednesday, December 30, 2020

HOSHIYAR RAHEN

 



होशियार रहें !!

किसी ने क्या खूब कहा है के :- बहुत सारे लोग बड़ी बड़ी बातें करके अपनी तरफ मोड़ने के लिए बातें खूबसूरत अंदाज में पेश करते हैं मगर काम नहीं और हां कभी कभी वह दिखलावे के लिए थोड़ा बहुत काम कर भी देते हैं मगर आपका नहीं और किसी का , ऐसे मक्कारों से सावधान रहें,

क्यूंकि वह दीन का नाम ले कर, ईमान का नाम लेकर, दावत वा तबलीग़ का नाम लेकर , इसलाह ए मुआशरा का नाम लेकर, तालीम वा तरबियत का नाम लेकर , हेल्थ का नाम लेकर, रिफाई वा फलाही काम का नाम लेकर, अच्छी सियासत का नाम लेकर, हुकूक का नाम लेकर तुम्हें बेवकूफ बनाने की कोशिश करेंगे, मगर होशियार रहें जब तक आपका काम ना हो आप भी भरोसा किसी का ना करें अपने राज़ किसी को ना दें,जो करना हो सिर्फ अपने भरोसे पर करें,

ये अल्फ़ाज़ कुछ लोगों पर सादिक आते हैं जो सिर्फ बातें करते हैं जो लोगों के मिजाज़ को देखकर बातें करते हैं उन्हें अपनी तरफ माएल करते हैं लोगों को दिलासों में रखते हैं मगर काम नहीं,

और किसी ने क्या ही खूब कहा है :-

बड़ा अजीब ये मंजर दिखाई देता है।
हर शख्स ही पत्थर दिखाई देता है।

जिसे भी अपना समझता हूं ऐ मेरे यारों
उसी के हाथ में खंजर दिखाई देता है।

बाज़ लोग मीठी मीठी बातें करके आपके अपने बनकर आपके राज़ जाकर दूसरों को सुनाते हैं कभी मज़ाक समझ कर कभी बगावत समझकर , कभी फितना समझकर , कभी राजदार समझकर , कभी दुश्मन समझकर , कभी दोस्त समझकर, कभी बेवकूफ समझकर , इसलिए भरोसा सोच समझकर करो और अपने राज़ , राज़ ही रहने दो वरना वहीं खंजर का वार करेंगे जिनपर आप भरोसा करते हैं

अल्लाह हम सभी को हिदायत दे....आमीन

तहरीर: मुहम्मद इसहाक भट्टी
तर्जुमा: Umair Salafi Al Hindi
ब्लॉग: islamicleaks.com