Tuesday, December 8, 2020

अज़रबैजान और आर्मेनिया की जंग के ताल्लुक से कुछ हकायेक

 



अज़रबैजान और आर्मेनिया की जंग के ताल्लुक से कुछ हकायेक

अज़रबैजान और आर्मेनिया जब 1991 में आज़ाद हुए तो अज़रबैजान का एक इलाका जिसका नाम कोरांगो काराबाघ है यहां के रहने वालों ने आर्मेनिया का साथ दिया लिहाज़ा आर्मेनिया ने हमला किया और कारबाघ पर कब्ज़ा कर लिया उस वक़्त से लेकर आज तक ये इलाका मुतानाजे है,

और अब इसी इलाके के तनाजे की वजह से दोबारा जंग शुरू हो गई है, याद रहे आर्मेनिया एक ईसाई रियासत है, और अज़रबैजान खालिस शिया रियासत है,

लिहाज़ा इसे इस्लाम और कुफ्र की जंग समझना निहायत गलती है,

ये इन दोनों मुमालिक की जंग सरहदी तनाजा पर है,

सोशल मीडिया में देखने में आया है की मोदी भक्त इसमें आर्मेनिया का साथ दे रहें हैं मुस्लिम अज़रबैजान का ,

भक्तों का आर्मेनिया को समर्थन देना निहायत हास्यास्पद है