Wednesday, December 9, 2020

SASTI NAIL POLISH

 




एक ताजिर ने सस्ती नेलपॉलिश खरीद ली जो थोड़ी देर के बाद ही उतर जाती थी, वह मार्केट में ना चल सकी और उस ताजिर का बहुत नुकसान हो गया,


वह परेशान हाल मारा मारा फिर रहा था के कहीं से उसे इब्न रुशद का ये कौल सुनाई दिया के

" अगर जाहिलो पर हुक्मरानी करना हो तो हर बातिल पर मजहबी गिलाफ चढ़ा दो "

वह बहुत खुश हुआ उसने फौरन इश्तहार दिया के

" अल्लाह के फजल वा करम से हमने हलाल नेलपॉलिश मंगवा ली है जो वूझू करते वक़्त बा आसानी उतारी जा सकती है "

ये सुनते ही औरतें धड़ा धड उस नेलपॉलिश कर टूट पड़ीं और उस ताजिर का कारोबार चमक उठा, उसने करोड़ों का मुनाफा कमाया, इन पैसों से अपने लिए एक अजीमुशशान महल तामीर कराया और इसके दरवाज़े पर एक तख्ती लगवाई जिस पर लिखा था ,

"हाजा मिन फजले रब्बी"
"هذا من فضل ربی"

साभार: Umair Salafi Al Hindi