Tuesday, December 22, 2020

BADGUMAANI SE BACHO




 1- एक मोहतरमा टैक्सी ड्राइवर के बराबर वाली सीट पर बैठ कर सफर कर रही है हालांकि पिछली सीटें खाली हैं !

2- एक शख्स मस्जिद के आगे से गुज़र रहा है, जबकि लोग नमाज़ पढ़ रहे हैं और वह नमाज़ पढ़े बेगैर आगे गुज़र जाता है,
3- आप एक आदमी के पास से गुजरते हैं और इसे सलाम करते है मगर वह जवाब नहीं देता !!
जबकि।
1- मोहतरमा टैक्सी चलाने वाले की बीवी हैं
2- उस आदमी ने दूसरी मस्जिद में नमाज़ पढ़ ली है
3- उस शख्स ने आपके सलाम की आवाज़ सुनी ही नहीं है,
एक बुजुर्ग फरमाते हैं के :-" अगर में किसी भाई को इस हाल में देखूं के उसकी दाढ़ी से शराब के कतरे टपक रहें हो तो मैं यही हसन जन रखूंगा के किसी और ने इसकी दाढ़ी पर शराब उंधेली है और अगर किसी भाई को पहाड़ की चोटी पर ये पुकारते हुए सुनूं :-
"انا ربکم الاعلی"
" मैं तुम्हारा अज़ीम तरीन रब हूं "
तो में यही गुमान करूंगा के वह क़ुरआन कि तिलावत कर रहा है "
इब्न कय्यम फरमाते हैं के :-" इंसान के लिए खुद अपने अमाल की निय्यतों को जानना मुश्किल है और वह दूसरों के निय्यतों के बारे में फैसले सादिर करता फिरता है
अक्सर दफा आप मामले के सिर्फ एक रुख को देखते हैं लिहाज़ा दूसरे रुख को आप मुसबत तरह से लें, ताकि लोगों के साथ जियादती और उनकी हक तल्फी ना हो,
दूसरों से मूतालिक हमेशा नेक गुमान रखें।
साभार: Umair Salafi Al Hindi
Blog: Islamicleaks