Friday, December 25, 2020

ZINDAGI KI SACCHAI KO SAMJHNA BAHUT MUSHKIL NAHIN HAI

 



ज़िन्दगी की सच्चाई को समझना बहुत मुश्किल नहीं है,


करना बस ये है के :

जिस तराज़ू पर आप दूसरों को तौलते हैं उस तराज़ू पर कभी खुद बैठ कर देखिए,

जिस बात पर आपको तकलीफ होती है दूसरे को भी ऐसे ही होती है,

जो बात आपको खुश करती है अगले कि खुशी भी ऐसे ही होती है,

जिन्दगी में सुकून और खुशियां सिर्फ इबादत से नहीं मामलात को संवारने से भी आती हैं