शुमाल सीरिया का इलाका है जहां नहर फुरात बहती है, ये उन चार नहरों में से एक है जिन्हे जन्नती नहर कहा जाता है, इसकी शुरुआत तुर्की का इलाका है, तुर्की उर्दुगानी हुकूमत ने सीरिया की सियासी अब्तरी और तबाही का फायदा उठाते हुए नहर पर डैम बना लिया और पानी को रोक दिया , सीरियाई लोग बूंद बूंद को तरस रहे हैं,
अल्लाह हिदायत दे... आमीन
साभार: डॉक्टर अजमल मंजूर मदनी
Blog: islamicleaks