2 दिन पहले एक मित्र से बात हुई बेचारे काफी दुखी दिखाई दे रहे थे. आकर बैठे बैठते ही बोले यह क्या करवा रखा है आपने. हमने पूछा क्या हुआ बोले पड़ोस के मोहल्ले में एक मुस्लिम लड़की ने धर्मांतरण कर के एक हिंदू से शादी कर ली. (मेरी तबीयत ऐसी वाक़े हुई है की हर मसले पर सबसे पहले अपनी ही गलती ढूंढता हूं) उनकी बात सुनकर अनायास ही मुंह से निकल पड़ा जब हम एक कलमा गो (मुस्लिम) को अपनी बहन बेटी देते हुए इसलिए कतराएंगे कि वह हमारी जाति का नहीं है या जाति ऊंची या नीची है तो यह मौजज़े खुदा हमको दिखाएगा ही.
हम अपनी जिंदगी में कितने ही ऐसे लड़कों को जानते हैं जो अखलाक (व्यवहार) और सीरत में, यहां तक कि घर कारोबार में भी बहुत अच्छे होते हैं फिर भी हम कभी अपनी बहन बेटी उनसे ब्याहने के बारे में नहीं सोचते क्योंकि वो हमारी बिरादरी के नहीं है या बिरादरी में ऊंच-नीच का फ़र्क़ है.
फिर हम अपनी बहन बेटी को ऐसे लोगों को सौंपते हैं जिनके सीरत और अखलाक (व्यवहार) हमारी बेटी को क्या हमें खुद अता पता नहीं होते....
मनकूल
साभार: जाहिद भाई
ब्लॉग: islamicleaks