Friday, June 11, 2021

फलस्तीन में आज भी सऊदी शहीदों की कब्रें मौजूद हैं, तुर्की और ईरानी कितने शहीद हुए ??








 फलस्तीन में आज भी सऊदी शहीदों की कब्रें मौजूद हैं, तुर्की और ईरानी कितने शहीद हुए ??

1948 के अंदर जंग ऐन अल खफर जिसमे 8300 सऊदी फौजियों ने 31600 यहूदी फौजियों की मुजाहिमत और मुकाबला किया , सऊदी फौजियों ने मुसलसल 4 दिन इजरायली फौजियों के मुहासिरे और तसादुम के दौरान जुर्रातमंदी से जंग लड़ी और साबित कदम रहे जिसके नतीजे में बिलाखिर साऊदी फौजी ये जंग जीते और 476 यहूदी फौजियों को कैदी बनाया और इस जंग में 1784 फौजी शहीद हुए ,
और दूसरी तरफ तुर्की वह पहला इस्लामी मुल्क था जिसने इजरायल के कयाम को 1949 में कुबूल किया था , ईरान तुर्की के बाद दूसरा मुल्क था जिसने 1951 में इजरायल को आजाद स्टेट माना था ,
जब अरब फौजें उसके कयाम से इंकार कर रही थी और फलस्तीन की आजादी के लिए अपनी जान वा माल और सब कुछ कुर्बान कर रही थी, जबकि उस वक्त तुर्की और ईरान इजरायल के साथ उसकी तरक्की इकतेसाद और असलहे की डील कर रहे थे,
आज भी ईरान ने 200 इजरायली कंपनियां काम कर रहीं हैं और 3000 से ज्यादा यहूदी ईरान में रहते हैं, नेज तुर्की और इजरायल जिस तरह दोस्त बनकर रह रहें हैं कोई दोनों में फर्क ही नहीं कर पाएगा