इस्राएलियों ने फलस्तीन पर पूरी शिद्दत से हमला कर दिया है, अब किधर गए हिज़्बुल्लाह के गीदड़??
मक्का व मदीना पर मिज़ाइल डागने वाले हुथी शिया जिनका नारा है अल मौत उल इजराइल??
कहाँ गया राफ़ज़ी शैतान ईरान जो दिन में चार पाँच बार इजराइल को धमकियां लगाता है??
कहाँ गए हशद अल शाबी मजूस?
कहाँ गए हमासी चूहे ??
कहाँ गए बलवान तुर्क पहलवान ?
कहां गए अरब बहारिया के इख़्वानी क़ातिल?
इसरायल के खिलाफ शियाँ उल शैतान की सब गीदड़ भाबकियाँ सिर्फ खोखले दावे ही हैं,
फ़लस्तीन में इस वक़्त सैंकडों अस्करी और सियासी तंजीमें मौजूद हैं जो इस मुद्दे की तिजारत करती हैँ और ईरान और टर्की के इशारे पर नाचती हैं, ये अस्करी तंजीमें कभी भी इस्राइली फौज के सामने नहीं आती सिर्फ मज़लूम फलस्तीनियों को सामने लाती है,
लाखों फ़लस्तीनी इस्राएल में नौकरी करते हैं, इख़्वानी पार्टियों से मिलकर नेतन्याहू इजराइल पर हुकूमत करता है,
खुलासा: मसला फ़लस्तीन तमाम मुसलमानों का दीनी मसला है लिहाज़ा दीन पर अमल करके हम अल्लाह की मदद और ताकत के मुस्तहिक़ बनें,
अब तक कि रिपोर्ट के मुताबिक 22 मासूम फ़लस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं जिसमे 9 बच्चे है और 7 इसरायली घायल हुए हैं,