उम्मत पूछ रही है, कहां है सलाहुद्दीन ? कहां है सलाहुद्दीन??जो फलस्तीन को आज़ाद करवाए,
उस दौर में सलाहुद्दीन की राह में दो रोड़े थे एक शिया (फातिमी) और दूसरा इक्खवानी+शिया+सुन्नी जुम्मन (अब्बासी)
सबसे पहले सलाहुद्दीन ने इन गद्दारों से निपटा क्योंकि यही लोग पीछे से उसके महाज़ को नुकसान पहुंचाते थे, एक बार तो सलाहुदीन बैत अल मकदिस के मुहासरे में इनकी गद्दारी की वजह से रोने लगा था , और बीच में ही मुहासरा तोड़कर वापस लौट गया और इनकी ईंट से ईंट बजाकर दोबारा फलस्तीन पहुंचा और इस्लाम का झंडा बुलंद किया ,
इसके बाद सलाहउद्दीन ने अपनी अलग हुकूमत कायम की जिसे अय्यूबी सलतनत के नाम से याद किया गया जो शाम से लेकर मिस्र तक फैली हुई थी,
आज भी वही सूरत ए हाल है, सलाहुद्दीन की कौम कुर्द की नसल कुशी ईरान और तुर्की कर रहें हैं ताकि इस कौम में दोबारा सलाहुद्दीन पैदा न हो
यकीन न हो तो तारीख पढ़कर देखो
साभार: Umair Salafi Al Hindi
blog: islamic leaks