Monday, May 24, 2021

हज़रत अय्यूब ने सब्र क्यूं किया ??

 




हज़रत अय्यूब ने सब्र क्यूं किया ??

हज़रत मरयम अपने बच्चे को लेकर लोगों के सामने क्यूं गई ??
हज़रत इब्राहीम आग से क्यूं नहीं डरे ??
हज़रत यूनुस हालात के सामने सुरंगों क्यूं नहीं हुए ??
हज़रत याकूब मायूस क्यूं नहीं हुए ?
हमारे नबी हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम और उसके यार ए गार , गार ए सूर में गमगीन क्यूं नहीं हुए ??

इन सबकी वजह सिर्फ एक थी ??

ये सब अल्लाह पर भरोसा और एत्माद रखते थे !!

Umair Salafi Al Hindi