Wednesday, May 5, 2021

रिलेशन (ताल्लुक़ात)

 



रिलेशन (ताल्लुक़ात)


मुख्लिस इन्सान किस्मत से मिलता है, किसी की तरजीहात में अव्वल होने से खूबसूरत एहसास और कोई भी नहीं है,

यकीन मानिए शक्ल वा सूरत , माल वा दौलत, घर गाड़ी वगेरह की कोई अहमियत नहीं होती,

इन्सान मुहब्बत, इज़्ज़त, खुलूस और संजीदगी के बिना सारी ज़िन्दगी अधूरा और ना मुकम्मल रहता है,

बहुत से लोग किसी के खुलूस और संजीदगी को मुख्तलिफ चीज़ों को मेयार बनाकर ठुकरा देते हैं, मगर ऐसे लोग फिर सारी ज़िन्दगी इज़्ज़त और खुलूस के लिए तरसते रहते हैं,

कितने लोग तमाम ऐशों आराम की चीजों के बावजूद अधूरे है, नमुकम्मल है, ज़रा सी मुहब्बत के लिए सारा दिन इंतजार करते हैं, इज़्ज़त के लिए हसरतें उनके दिल में पैदा होती रहती हैं, उनके कान अपने लिए ये जुमले सुनने को तरसते हैं के

"आप मेरी ज़िन्दगी का बेहतरीन इंतेखाब हो,"
" मेरा होना आपके होने से है,"
" आपकी आंखों में आंसू अच्छे नहीं लगते ,"
" इन मोतियों को ऐसे बर्बाद मत करो,"
" परेशान मत हो क्यूंकि आप अकेले नहीं हो,"

ये जुमले हर मर्द वा औरत की ज़रूरत है, इस फितरत के हामिल लोग बेहतरीन हमसफर होते हैं,

यकीन मानिए, अंडरस्टैंडिंग बहुत बड़ी चीज़ है, ये मुहब्बत से ऊपर के दर्जे की है,

अंडरस्टैंडिंग किसी भी रिश्ते को मजबूत और खूबसूरत बना देती है वरना सिवाए तकलीफ और दर्द के और कुछ भी हासिल नहीं होता ,

साभार:Umair Salafi Al Hindi
Blog: Islamicleaks.com