इज़्ज़त और जिल्लत अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त के हाथ में है
सत्तर और अस्सी की दहाई में उसकी शोहरत और दौलत का इतना चर्चा था कि शहज़ादियां और शहज़ादे उनके साथ एक कप कॉफी पीना अपने लिये एजाज़ समझते थे-
वो केन्या (Kenya) में मौजूद अपने वसी ओ अरीज़ फार्म हाउस में छुट्टियां गुज़ार रहे थे उनकी कमसिन बेटी ने आइसक्रीम और चॉकलेट की ख्वाहिश की उन्होंने अपना एक जहाज़ 747 अमले के साथ पैरिस (Peris)भेजा जहाँ से आइसक्रीम खरीदने के बाद जिनेवा (Geneva) से चॉकलेट ले कर उसी दिन जहाज़ वापस केन्या (Kenya) पहुँचा-
उसके एक दिन का ख़र्चा 1 मिलियन डॉलर था,
लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क, सिडनी समेत दुनिया के 12 महंगे तरीन शहरों मे उसके लक्ज़री महल थे-
उन्हें अरबी नस्ल घोड़ो का शौक था, दुनिया के कई मुमालिक में उनके ख़ास अस्तबल थे,
उसकी दी हुई तलाक़ आज तक दुनिया की महंगी तरीन तलाक़ समझी जाती है, जब उसने 875 मिलियन डॉलर अपनी अमेरीकी बीवी के मुंह पर मारे और उसे तलाक़ दी-
उसकी मिल्कियत मे जो यार्ट थी वो अपने दौर की सबसे बड़ी यार्ट थी, जो उस वक़्त बादशाहों को भी नसीब न थी-
उस यार्ट मे 4 हेलिकॉप्टर हर वक़्त तैयार रहते जबकी 610 अफ़राद पर मुश्तमिल खुद्दाम और अमला था वो यार्ट बाद मे उनसे ब्रुनेई (Brunei) के सुल्तान ने खरीदी, उनसे होते हुए डोनाल्ड ट्रम्प तक पहुची, ट्रम्प ने 29 मिलियन डॉलर मे खरीदी-
उनकी इस यार्ट पर जेम्स बॉन्ड सिरीज़ की फिल्मों समीत कई मशहूर हॉलीवूड फ़िल्मे शूट की गयीं-
अपनी पचासवीं सालगिरह पर उसने स्पेन के साहिल पर दुनिया की महंगी तरीन पार्टी दी जिसमें दुनिया की 400 मारूफ़ शख्सियात ने 5 दिन तक खूब मस्ती की-
अमेरीकी सदर रिचर्ड मिल्हौस निक्सन की बेटी की एक मुस्कुराहट पर 60 हज़ार पाउंड मालियत का तलाई हार कुर्बान कर दिया-
अस्लेह का बहुत बड़ा सौदागर था मुल्को के दरमियांन वो अस्लेह की डील और मुआयदह कराए-
शराब और शबाब उनकी कमज़ोरी थी 4 जाइज़ बीवी और 8 ना जाइज़ बेग़मात उनके निकाह मे थी-
यतीमों पर दस्ते शफक़त रखना, बेवाओं का ख्याल, मिस्कीनो की मदद, सैलाब और ज़लज़लो मे इंसानी हमदर्दी के तहत फलाही काम इन सबसे उसे सख़्त एलर्जी थी उनका ये जुमला मशहूर था कि आदम अलैहिस्सलाम ने अपनी औलाद की किफालत की ज़िम्मेदारी मुझे नहीं सौंप दी है-
उसकी दहाई में वो 4 अरब डॉलर के मिल्कियत का मालिक था-
फ़िर आहिस्ता आहिस्ता अल्लाह तआला ने उसकी रस्सी खींच ली, अब बर्बादी की तरफ़ उसका सफ़र शुरू हुआ, अरबों डॉलर की मालियत के उनके हीरे समंदर मे डूब गए, कारोबार मे नुक़सान पे नुक़सान शुरू हुआ, क़र्ज़े पे क़र्ज़ा चढ़ा सब मिल्कियत बेच डाली,
उनके दोस्त अहबाब, उनके चाहने वालो ने उनसे नज़रें फ़ेर लीं, ये एक लंबी मुद्दत गुमनामी के पाताल मे चला गया, किसी को ख़बर न थी कि कहाँ है.....
फ़िर एक दिन ये लंदन में किसी सऊदी ताजिर को मिला, उनकी हालत ग़ैर हो चुकी थी-
उस ताजिर से कहा:
"वतन वापिस जाना चाहता हूँ, लेकिन किराया नहीं-" उस सऊदी ताजिर ने इकॉनॉमि क्लास का टिकट खरीद कर उसे दिया और ये जुमला बोला:
"ऐ अदनान! अल्लाह तआला ने फक़ीरों और ग़रीबो पर माल खर्च करने और सदक़ा करने का हुक्म दिया है ये टिकट भी सदक़ा है-"
अपने दौर का ये खरब पति शख़्स सदके की टिकट पर आम मुसाफिरों के साथ जहाज़ मे बैठ कर जद्दाह पहुँच गया, इस अरब पति का नाम अदनान ख़शोगी था ये अरब निसाद तुर्की था, उसकी पैदाइश मक्का मुकर्रमा मे हुई थी, उनके वालिद शाही तबीब थे, ये शख़्स तुर्की में क़त्ल हुए सहाफ़ी जमाल ख़शोगी का चचा था-
2017 मे उनका इंतक़ाल हुआ, मैंने जब इस शख़्स की ज़िंदगी का मुताअला किया, यकीन कीजिये में हिल कर रह गया,
अल्लाह तआला के इंसाफ पर मेरा ईमान मज़ीद पुख्ता हो गया,
याद रखे आप जितने भी ताक़तवर हैं, आप जितने भी मालो दौलत वाले हैं अल्लाह के नज़दीक बहुत कमज़ोर हैं-
अपनी दौलत और ताक़त को कभी बगावत के लिए इस्तेमाल न करना,
अल्लाह तआला की पकड़ बड़ी सख़्त है-
रसूल अल्लाह सल्लाहौ अलैहि वसल्लम ज़वाल नेअमत से हमेशा अल्लाह की पनाह मांगते थे.....
اللهم إني أعوذو بك من زوال نعمتك
फकत वस्सलाम,
Syed Abdul Mujeeb