Sunday, May 2, 2021

दुनिया एक पूंजी है और दुनिया की सबसे बेहतर पूंजी नेक औरत है

 



औरत के बारे में गैर इस्लामी विज्ञान कुछ भी कहें उनका कोई महत्व नहीं है लेकिन यह सही है कि औरत पेचीदा और मुश्किल भी है और सादा व आसान भी ।


वह गुनाह की पोटली भी है और फजीलत,पाकीजगी और सुंदरता की मूर्ति भी । इसके छोटे से सर के अंदर क्रान्ति की आग भी भरी होती है और उसके अन्दर सुख चैन और शान्ति भी होती है ।
औरत के इसी महत्व को देखते हुए नबी करीम सल्ल० ने इसकी ताकीद फरमायी कि बेदीन के मुकाबले में दीनदार औरत को प्रमुखता दी जाए और दीनदार की सख्त इच्छा केवल इसलिए की गयी ताकी खानदान में इस्लाम अच्छी तरह समा जाए । क्योंकि बेदिन पत्नी पति और आने वाली नस्लों के लिए मुसीबत बन जाएगी ।

यही कारण है कि नबी करीम सल्ल० ने फरमाया -"दुनिया एक पूंजी है और दुनिया की सबसे बेहतर पूंजी नेक औरत है ।"