Wednesday, May 12, 2021

तुम्हे पता है रहमान का मतलब क्या है ??

 



"तुम्हे पता है रहमान का मतलब क्या है ??"


उसने चेहरे की लकीरें बिगाड़ी और साथ ही कंधे उचकाए, " ये भी पूछने वाली बात है ? रहम करने वाला "

" और रहम का क्या मतलब है ??"

"ये कैसी बातें पूछ रही हो ? रहम रहम होता है केयर करने वाला ,

उसने "नहीं" में सर हिलाया,उर्दू ज़बान अरबी से निकली है ये रहम अरबी का लफ्ज़ है और ये हमारी ज़बान से इस तरह मिल चुका है के हमने उसका कभी मतलब ही नहीं जाना,

वह ज़रा मुस्कुराई , वह बड़े गौर से उसकी बात सुनने लगा,

रहम होती है " मां की कोख" जिसमे नौ महीने वह अपने बच्चे को रखती है,अल्लाह की मुहब्बत को हम मां की मुहब्बत से नहीं मिला सकते , मां नौ महीने हमें अपनी कोख में रखती है, शदीद दर्द की कैफियत में हमारा ख्याल रखती है, हमें कुछ करने की ज़रूरत नहीं होती, हमारा वहां हर तरह ख्याल रखती है,

और हमारा रब सारी ज़िन्दगी हमारा खयाल ऐसा रखता है, मां दर्द की हालात में भी हमारा इंतजार करती है बल्कि वह तो हमारा नौ महीने इंतजार करती है,

और हमारा रब सारी ज़िन्दगी बड़ी शिद्दत से अपने बंदों का इंतजार करता है के एक दिन उसका बन्दा उसकी तरफ लौट आएगा, और अगर वह नहीं लौटा तो वह तब भी उसे भूखा नहीं छोड़ता वह उसे तन्हा नहीं छोड़ता , वह कितना हमसे खफा हो एक मर्तबा भी हम झूठे मुंह रोती सूरत बनाकर उसे देखें तो वह तब भी हमें बख्स देता है, वह हमेशा हमारा मान रख लेता है, बस हम ही उसका मान नहीं रख पाते,

मैं रहमान की इस सिफत को कैसे बयान करूं , हम तो रहमान का रहम ही बयान नहीं कर पाते , और पता है हम उसकी इस सिफत का कैसे फायदा उठाते हैं, हम कहते हैं

" चलो वह तो बड़ा रहमान है और चोरी कर ली,"
" चलो वह तो बड़ा रहमान है और नमाज़ छूट गई "

चलो वह तो बड़ा रहमान है !!! अगर कोई तुम्हें एक मर्तबा धोका दे और तुम्हारी नरमी का बार बार फायदा उठाए तो तुम्हे कैसा लगेगा ?? बुरा लगेगा ना ?? तो अपने अल्लाह के बारे में कोई क्यूं नहीं सोचता ??

जिसने सबका ख्याल रखा उससे मुख्लिस होकर कोई मुहब्बत क्यूं नहीं करता ?? वह तो सबसे मुहब्बत करता है ना !!,

आंखों से एक आंसू गिरा और वो उसमे अब भी खोया हुआ था ,

और तुम्हे पता है कोई इन्सान कितना नेक हो, कितना ही मजहबी हो, और कितना ही मुत्तकी हो, आजमाइश उसकी ज़िन्दगी में ज़रूर आती है,

साभार: Umair Salafi Al Hindi
Blog: Islamicleaks.com