डिप्रेशन
आजकल छोटे छोटे बच्चे भी डिप्रेशन का शिकार हैं, इसकी बहुत सी वजह हैं, खासकर जो साइकिलोजिस्ट हमें बताते हैं वह आम आदमी की समझ से दूर है, मगर,
गौर कीजिए ,
डिप्रेशन बेचैनी से होता है,
बेचैनी मन्फी सोचों से ,
मन्फी सोचें मायूसी से ,
और मायूसी तो कुफ्र है !!
जब आप और मैं, हम में से कोई भी कुफ्र करेगा तो यकीनन डिप्रेशन का शिकार होगा , क्यूंकि हम उस अल्लाह के बन्दे हैं के जब वह " कुन" कहता है, तो चीजें हो जाती हैं,
गुमान से बेहतर,
बयां से आगे,
तो मायूसी क्यूं ??
डिप्रेशन की वजह भी हम हालात हो समझते हैं जब की इसकी वजह सिर्फ वह बे ऐतमादी है जो हमको अपने रब से है,जब रब पर पुख्ता यकीन हो के जो हुआ अल्लाह की रजा , जो हो रहा है वह बेहतर है, और जो होगा वह बेहतरीन होगा , तो डिप्रेशन आ ही नहीं सकता ,
अपने रब पर यकीन रखें , हालात को खुद शिकस्त दे देंगे
साभार : Umair Salafi Al Hindi
Blog: Islamicleaks.com