Tuesday, May 18, 2021

हिकारत, नफरत और मज़ाक उड़ाना क्या होता है वह उसने ना देखा होता है ना सीखा होता है,


 


ये सिर्फ एक तस्वीर नहीं हमारे समाज की हकीकत है, कुछ साल का बच्चा नादान होता है वह ताने मारना नहीं जानता वह मुहब्बत का भूखा होता है और मुहब्बत करना ही जानता है,


हिकारत, नफरत और मज़ाक उड़ाना क्या होता है वह उसने ना देखा होता है ना सीखा होता है,

जो ज़बान वह बोलता है वह घर से ही सुनी और सीखी होती है बच्चा वो ही करता है जो मां बाप को करते देखता है या मां बाप की तरफ से जिस चीज़ की तरघीब दी जाती है,

बदकिस्मती से हमारे समाज का ये भी चलन बन गया है के पहले जो मां बाप औलाद को तमाम हरक़त से दूर रखने की कोशिश करते थे जिनसे किसी के दिल को तकलीफ पहुंचे अब वो ही मां बाप बढ़ चढ़ कर तरग़रीब दे रहें होते हैं अपने दोस्तों और साथियों को बोलने के लिए जुमले सिखा रहे होते है, अपने अल्फ़ाज़ से किसी का दिल दुखाने का वाकया औलाद से सुनकर औलाद पर फख्र कर रहे होते हैं,

अल्लाह के लिए अपना अंदाज तब्दील कीजिए छोटी उम्र का बच्चा नादान ज़रूर होता है मगर उसके सीखने का अमल बहुत तेज़ रफ़्तार से जारी होता है, इस उम्र में जो आदत डाल दी जाए वह ज़िन्दगी भर साथ नहीं छोड़ती, इस उमर में बच्चे को जिस सांचे में ढालेंगे वह वैसी ही शख्सियत अख्तियार करेगा ,
ٓ
साभार: Umair Salafi Al Hindi
Blog: Islamicleaks.com