Friday, May 21, 2021

अल्लाह पर भरोसा की एक प्यारी मिसाल:


 


अल्लाह पर भरोसा की एक प्यारी मिसाल:


इनमे सबसे बड़ी जो बच्ची है वह शेख कमालुद्दीन सनाबिली की अहलिया की सबसे छोटी बहन है, बाक़ी तीन उनके बच्चे हैं,

सबसे बड़ा बेटा इब्राहीम, उससे छोटी जुहैरह, और सबसे छोटे हमजा,

हमजा के एक हाथ में जैसा के आप देख रहें है थोड़ी दिक्कत है, उन्हें उसकी इस चीज़ के बारे में उसकी पैदाइश से चार साढ़े चार महीने पहले पता चला था , सोनोग्राफी की रिपोर्ट देखने के बाद उन्होंने कई जगह से मशवरा लिया, मुस्लिम डॉक्टर के मशवरे काफी हौसला अफजाई थे के इस कमी की वजह से आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, गैर मुस्लिम लेडीज़ डॉक्टर की राय थी के आप ये बच्चा ना लें, उनका इशारा अबोर्शन की तरफ था,

उन्होंने इस सिलसिले में शरई हुकम देखा , मुस्लिम डॉक्टर के अच्छे मशवरे और अपने दिल की आवाज़ सुनी और ये फैसला लिया के हम अपने इस बच्चे का दुनिया में इस्तकबाल करेंगे , अल्लाह ही खालिक है वही हर चीज़ पर कादिर है, सब कुछ उसकी तरफ से है,

सही सालिम पैदाइश होने के बावजूद ज़िन्दगी में भी तो हादसात हो जाते हैं तब भी तो हम सब्र करते है, यही वो मकाम होता है के जहां खालिक और मखलूक के " अख्तियार" के दरमियान फर्क का एहसास होता है, वह हर चीज़ पर कादिर है, सब कुछ उसके अख्तियार में है और इन्सान का " अख्तियार " उसके सामने ज़ीरो है,

इन्सान कमज़ोर है, उसकी ताकत, उसकी चाहत, उसका अख्तियार एक " हद" तक है बस , उस हद के बाद ये कहना पड़ता है के

" सब कुछ अल्लाह के अख्तियार में है"

वही अल्लाह परेशानियों से दोचार करने वाला है और वही अल्लाह आसानियां फराहाम करने वाला है, उसकी कुदरत और प्लांनिंग से कुछ भी बाहर नहीं, वह हकीम है वह कदीर है,

आज अलहम्दुलिल्लाह हमजा अपने भाई बहनों के साथ खेल रहा है, हमें उसमे कोई कमी नज़र नहीं आती, वह अपनी उम्र के हिसाब से सारे काम कर लेता है, खेलता है, दौड़ता है, अपने हाथ से बोतल पीता है, भाई बहनों के साथ गुत्थम गुत्था होकर लड़ता है, इब्राहीम और ज़ुहैरा उसको बहुत प्यार करते हैं,

अल्लाह से दुआ है के अल्लाह हमजा की ज़िन्दगी में आसानियां पैदा फरमाए,उनके सारे बच्चों को नेक और सालेह बनाए और दुनिया वा आखिरत में कामयाबी अता फरमाए,....आमीन

رَبَّنَا آتِنَا فِي الدُّنْيَا حَسَنَةً وَفِي الْآخِرَةِ حَسَنَةً وَقِنَا عَذَابَ النَّارِ

Blog : Islamicleaks.com