सच्चे होते हैं बच्चे !
ये एक शामी बच्ची है, फोटोग्राफर उसकी मुश्किल हालात की तस्वीर लेने उसके करीब हुआ उस नन्ही शामी बच्ची ने हाथ में लिया हुआ रोटी का टुकड़ा उसे पकड़ाने की कोशिश की, वह समझ रही थी दुनिया में मारे इस फोटोग्राफर को भी मेरी तरह वही भूख़ सता रही होगी जो एक अरसे से उनके खैमों को गिरफ्त में ले चुकी है,
शाम के अलवी नुसैरी कातिलों ने जिस अंदाज़ से 80 फीसद आबादी का क़त्ल ए आम किया है एक खुंचुका दास्तान है
सच्चे होते हैं बच्चे !!
तर्जुमा : Umair Salafi Al Hindi
Blog: islamicleaks.com