Wednesday, September 16, 2020

KYA IBRAHEEM (AS) SHIA THEY ??





मुनकर ए हदीस कहते हैं कि इब्राहीम अलैहिस्सलाम "शिया" थे ?? ( मुनकर ए हदीस का क़ुरआन समझने का फहम)
मैंने कहा कैसे ??
उसने कहा
: ”وَإِنَّ مِن شِيعَتِهِ لَإِبْرَاهِيمَ
[الصافات : 83]
तर्जुमा : " और बेशक इब्राहीम उसके शिया में से हैं " (क़ुरआन अल सफ्फात आयात 83)
जवाब :
👈”وَلَقَدْ أَرْسَلْنَا مِن قَبْلِكَ فِي شِيَعِ الْأَوَّلِينَ، وَمَا يَأْتِيهِم مِّن رَّسُولٍ إِلَّا كَانُوا بِهِ يَسْتَهْزِئُونَ
[11 الحجر]
तर्जुमा : " हमने आपसे पहले जितने भी शिया भेजे, और जो भी रसूल आता वह उनका मजाक उड़ाते " (क़ुरआन अल हिजर आयात 11)
👈 ”إِنَّ فِرْعَوْنَ عَلَا فِي الْأَرْضِ وَجَعَلَ أَهْلَهَا شِيَعًاً“ [القصص 4]
तर्जुमा : " बेशक फिरौन ने सरकशी कर रखी थी और वहां के लोगों को शिया बना रखा था " ( क़ुरआन अल कसस आयात 4)
👈 ”مِنَ الَّذِينَ فَرَّقُوا دِينَهُمْ وَكَانُوا شِيَعًا ۖ “
तर्जुमा : " उन लोगों में से जिन्होने दीन के टुकड़े टुकड़े कर दिए और खुद भी शिया हो गए " (क़ुरआन अल रूम आयात 32)
👈 ” إِنَّ الَّذِينَ فَرَّقُوا دِينَهُمْ وَكَانُوا شِيَعًا لَسْتَ مِنْهُمْ فِي شَيْءٍ ۚ ٍٕ“
तर्जुमा :" बेशक जिन लोगों ने दीन के टुकड़े टुकड़े कर दिए वह शिया थे, आपका उनसे कोई ताल्लुक नहीं " (क़ुरआन अल अनाम आयात 159)
इसीलिए कहा क़ुरआन उस तरह समझना चाहिए जिस तरह नबी ए अकरम मुहम्मद (Sws) ने उम्मत को समझाया है, अपनी अकल लगाओगे तो काला हो सफेद और सफेद को काला कर बैठोगे,
तर्जुमा : Umair Salafi Al Hindi