Monday, September 28, 2020

BAHTAREEN SALAF




मैं अहले क़ुरआन को चैलेंज करता हुं की वो मुझे बताएं

1- पेपर बुक पर क़ुरआन मजीद की आयात किसने लिखी ??

2- उन आयतों को मुरत्तब करके किताबी शक्ल में किसने रखा ??

3- और किसने किताबी शक्ल में देने का इख्तियार दिया ??

मेरी अहले क़ुरआन से गुज़ारिश है कि क़ुरआन से ही साबित करें अगर वो सच्चे हैं !!

आप दावा करते हो की आप मुसलमान हो और आप क़ुरआन पढ़ते हो और मानते हो, फिर भी तुम्हे ये नहीं पता कि क़ुरआन कहां से आया !!

चैलेंज क़ुबूल करो और सबूत दो या फिर अपनी बकवास बंद करो और तारिक फतह की राह छोड़ दो

साभार : Umair Salafi Al Hindi
Blog:islamicleaks.com