Sunday, September 6, 2020

EK AQALMAND AADMI NE KAHA





एक अकलमंद आदमी ने कहा

दुनिया में अल्लाह के कानून में :

1-वह शुरुआत जो अल्लाह की रजा के लिए ना हो, कभी भी खतम नहीं होगा जब तक करने वाला राज़ी ना हो

2-जिससे आप मुहब्बत करते हो उसके लिए कभी भी अल्लाह से नाराज़ मत हो, क्यूंकि जिससे आप मुहब्बत करते हो उसका दिल उसी के हाथ में है जिसके लिए आप गुनाह करते हो

3-मायूसी हमेशा उसी तरह से आप तक पहुंचेगी जहां से आपने अल्लाह के खिलाफ गुनाह किया था

4-जो सख्स अल्लाह से डरता है, वह हर चीज पर अपना पूरा भरोसा अल्लाह पर करता है, और जो उससे नहीं डरता वह हर चीज से डरता है,

साभार: Umair Salafi Al Hindi
Blog: islamicleaks.com