वीडियो: ईरानी इंकलाब और खुमैनी का कसीदा पढ़ते डॉक्टर इसरार अहमद
डॉक्टर साहब को शियो का हज़रत आयशा , हज़रत अबू बक्र, हज़रत उमर पर लानत भेजना नहीं दिखा, शियों का अकीदा नहीं दिखा, दिखा तो बस शिओ का अपने फायदे के लिए कुर्बानी का जज्बा दिखा, और बस हो गए लट्टू !!
दूसरी तरफ एक ऐसी हुकूमत जो पूरी दुनिया में क़ुरआन वा हदीस की सही तालीम सही अकीदा फैलाने के लिए कोशा है मगर बादशाहत है तो वो बहुत बुरी हो गई,
डॉक्टर इसरार अहमद शियो की जिस कुर्बानी के जज्बे की तारीफ कर रहे थे शिया उसी जज्बे के मुताबिक शाम में हज़रत उमर बिन अब्दुल अज़ीज़ की क़ब्र उजाड़ कर लाश गायब कर दिए हैं, और उसी जज्बे के साथ मक्का मदीना पर कब्ज़ा करना चाहते हैं,
और हज़रत अबू बक्र वा उमर की लाश की बेहुरमती करने की ख्वाहिश रखते हैं मगर डॉक्टर साहब के मुरीदों को सहाबा वा खलीफा की क़ब्रो की बेहुरमती से कोई मतलब नहीं, उन्हें मतलब है तो बस इस बात से की डॉक्टर साहब को कुछ मत कहें,
वह रेे बेगैरत मुरीद
UmairSalafi Al Hindi
Blog: Islamicleaks.com