Sunday, August 9, 2020

IKHWANI TAHREEKI KE BHAI RAAFZION KI BANU UMAYYA SE DUSHMANI





इख्वान तहरीकी के भाई राफजियों की बनू उमैया से दुश्मनी का खुमार,

मुआरक अल अमान इदलिब के अंदर शाम में मुजरिम बशर अल असद के लिए लड़ने वाली ईरानी मुस्लाह राअफजी मलेशियाओं ने बाशारी फौज के साथ मिलकर मुसलमानों के आठवे खलीफा उमर बिन अब्दुल अज़ीज़ को क़ब्र खोद कर बाक़ियात को निकाल लिया है, फिर पूरे मकबरे को जला दिया है,

नोट : ये वही इलाका है जहां तुर्क और रूसी फौज एक साथ गश्त कर रहीं हैं ताकि उस शहर पर दोबारा सुन्नी मुसलमानों का कब्ज़ा ना हो सके,

लेकिन इस दिलखराश सानहे पर तुर्क सदर तय्यब उर्डुगां का कोई बयान नहीं आया, दिलचस्प बात ये है के अल जजीरा ने भी ये खबर लगाई है मगर ईरान का नाम ना लेकर लिखा है कि सीरियाई फौज और उसके हम्नवाओं ने ये हरकत की है,

और ताज्जुब की बात ये भी है के उसी खुमैनी नजरिए के डॉक्टर इसरार भी ताईद करते थे जो के खिलाफत बनू उमैया के शदीद तरीन दुश्मन हैं,