George Floyd की मौत के बाद अमेरिका के कई हिस्सों में काले और गोरों के बीच दंगे भड़के , लूटमार का माहौल ,
इस वैश्विक महामारी का एक ही इलाज है इस्लामिक शिक्षा को आम करना , इस्लाम में गोरों को कालों पर और कालों को गोरों पर कोई श्रेष्ठ नहीं है सब बराबर है,
इसी तरह जात बिरादरी में सब बराबर है, ना अंसारी और कुरैशी पर बर्तरी है और ना कुरैशी को अंसरियों पर, बरतरी सिर्फ तक्वे और ईमान की बुनियाद पर है,
ये ज़माना ए जाहिलियत की रस्म है, अगर किसी के अंदर ये महामारी आज भी पाई जाती है तो वो अपने ईमान का जयेजा ले ले,
Umair Salafi Al Hindi