Monday, August 24, 2020

MUHABBAT SIRF ALLAH KE LIYE





मुहब्बत सिर्फ अल्लाह के लिए !!

हमें पैदा करने वाला रब ए ज़ुल ज़लाल सब हसीनों से बड़ कर हसीन वा जमील है, उस जैसा खूबसूरत कोई नहीं, ये उसी के बेमिसाल हुस्न कि छोटी सी करिश्मा शाज़ी है के उसने ये कायनात बनाई तो उसके हर हिस्से को हुस्न के जलवा आराईयों से मामूर कर दिया,

क्या आप नहीं देखते के हमारे चारों तरफ हुस्न के जलवे मौजूद हैं ??

यहां चांद सितारों से सजा हुआ आसमान है !!

कहीं पहाड़ों की बर्फ पोश चोटियां है !!

कहीं आबशारों का नगमा है !!

कहीं झूमते हुए सर सब्ज जंगल , कहीं फूल है, कहीं तितलियां है, कहीं जुगनू है,

ये खूबसूरत कायनात बनाकर अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त ने इंसान के दिल वा नज़र को ज़ौक जमाल आशनाई भी अता फरमाया है,

साभार: Umair Salafi Al Hindi
Blog: islamicleaks.com