तारीफ़ के लायक है अल्लाह परवरदिगार ए आलम की वह ज़ात जिसके नूर ए मुहब्बत से ईमान वाले दिल इत्मीनान हासिल करते हैं, और जिसके फैज़ान ए रहमत से मुत्मइन रूहें तस्कीन पाती हैं,
अल्लाह ताला की खास रहमतें हों उस मुकद्दस खातिम उन नाबिय्यीन मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर जिन्हे तमाम जहानो के लिए रहमत बना कर भेजा गया, सलामती हो आपकी आल पर, सहाबा किराम रिज़वान उल्लाह अलैहि अजमईन पर, आपके दीन कि पैरवी करने वालों पर
आमीन
साभार : Umair Salafi Al Hindi